कमल के फूल का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है। कमल के फूल के बीजों की माला को कमल गट्टे की माला कहा जाता है। चंदन, तुलसी और कमलगट्टे तीनों में से कमलगट्टे की माला को घर में अवश्य रखना चाहिए। कमल के पांच अंगों में देवी कमला का वास होता है। इन सभी पंचो बीजों में से माँ को कमल का बीज सर्वाधिक पसंद है, जिसको कमल गट्टा भी कहा जाता है।
कमल गट्टे की माला के लाभ
- कमल गट्टे की माला माँ लक्ष्मी के चित्र पर पहनाकर उनकी पूजा करने से घर में सुख – शान्ति और समृद्धि बनी रहती है।
- कमल गट्टे की माला को धारण करने से दरिद्रता दूर हो जाती है।
- कमल गट्टे की माला माँ लक्ष्मी के चित्र पर चढाने से स्थिर लक्ष्मी प्राप्त होती है।
- किसी दुकान, ऑफिस या प्रतिष्ठान में कमलगट्टे की माला बिछाकर उसके ऊपर मां लक्ष्मी का चित्र रखकर पूजा करने से व्यापार में दिन – रात तरक्की होती हैं।
कमल गट्टे की माला की प्रयोग विधि
कमल गट्टे की माला शुक्रवार या किसी भी शुभ दिन सबसे पहले गंगाजल से शुद्ध करके धूप-दीप दिखाकर माता लक्ष्मी जी को याद करते हुए “ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:।” मंत्र का 108 बार जाप करते हुए पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके पूरी श्रध्दा के साथ धारण, मंदिर में स्थापना अथवा जाप करना चाहिए।
हमसे क्यों खरीदें?
astroprasoonkaushal.com द्वारा भेजी गयी कमल गट्टे माला असली और प्राकृतिक है और सिद्ध करके आपके पास भेजी जायेगी। जिससे आप को शीघ्र ही माला का लाभ मिल सके।
Reviews
There are no reviews yet.